कोरोना कालाबाजारी: दौसा में मेडिकल स्टोर पर छापा, 7 रुपए के मास्क के 170 रुपए वसूलते पकड़ा


दौसा. जिल प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर 7 रुपए के मास्क के ग्राहक से 170 रुपए वसूलते दुकानदार को पकड़ा है। एसडीएम पुष्कर मित्तल के नेतृत्व में एसीएम मनीष, डीएसओ हितेश मीणा, ड्रग इंस्पेक्टर रामकेश मीणा, विधिक माप अधिकारी शिवराम सिंह की टीम लालसोट रोड पर पहुंची। जहां सोनी मेडिकल स्टोर पर ग्राहक से मास्क के 170 रुपए लेते हुए विक्रेता को पकड़ लिया।


इस दौरान टीम ने बिक्री किए जा रहे मास्क सहित 5 मास्क जब्त किए। जिन पर एमआरपी अंकित नहीं पाई गई तथा दुकान में 34 मास्क ऐसे मिले जिन पर भी दरें अंकित नहीं थी। दुकान में दवाओं के खरीद एवं बिक्री का रिकार्ड भी मेल नहीं खा रहा था। डीआई रामकेश मीणा ने बताया कि अनियमितताओं के मामले में दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को स्टाक एवं रेट लिस्ट डिसप्ले करने के निर्देश भी दिए।


गौरतलब है कि दैनिक भास्कर के 17 मार्च के अंक में पांच रुपए वाले साधारण मास्क की कीमत 30 रुपए शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। इस पर डीआई ने दवा विक्रेताओं की बैठक लेकर मास्क को ऊंचे दाम पर बेचने वालों को सात साल की जेल एवं जुर्माने के प्रावधान की जानकारी देकर सावचेत किया था, लेकिन मास्क एवं सेनेटाइजर की काला बाजारी नहीं थमने पर छापामार कार्रवाई की गई। डीआई ने बताया कि सेनेटाइजर एवं मास्क की काला बाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेग।