देवली. विश्वव्यापी महामारी बन चुके कोरोना वायरस से बुधवार को देवली भी हड़कंप सा मचा। शहर में 6 मार्च को आबूधाबी से लौटे पुरुष एवं 13 मार्च को दुबई से आयी 70 वर्षीय महिला की चिकित्सा टीम ने घर जाकर जांच की। जिनकी जांच तो नेगेटिव मिली तो लोगों ने राहत की सांस ली। चिकित्सा विभाग ने अब दोनों को बचाव व सुरक्षा के मद्देनजर अपने ही घरों पर आगामी 28 दिनों तक अकेला रहने के लिए पाबंद किया गया है। जहां पर इनकी नियमित निगरानी एवं जांच की जाएगी। वही शहर में एतिहाद के तौर पर प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है ताकि लोग समूह में नहीं रह सकें।
लोगों में भय के साथ साथ सतर्कता बढ़ी
कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय के साथ साथ सतर्कता बढ़ रही है। वही प्रशासन भी लगातार इस महामारी पर नजर रखें हुए है। शहर में जहाँ नगर पालिका द्वारा लगातार स्प्रे कर छिड़काव एवं सफाई का काम चला रखा है वही राजकीय ट्रोमा चिकित्सालय के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी भी सतर्कता व तत्परता बरत रहे हैं। शुक्रवार को शहर में विदेश आबुदाबी से 6 मार्च को लौटे एजेंसी एरिया वार्ड नम्बर 19 निवासी 59 वर्षीय बुजुर्ग एवं वार्ड 8 सदर बाजार निवासी 70 वर्षीय महिला के 13 मार्च को दुबई से आने पर चिकित्सा टीम कोरोना वायरस जांच के लिए उनके घर पहुंची तो यह बात पूरे शहर में फैल गई जिससे लोगों में हड़कंप सा मचने लगा। वही चिकित्सा टीम ने विदेश से आए दोनों पुरुष व महिला की शुक्रवार को डॉ राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्क्रीनिंग की गई।बीसीएमओ डॉ कैलाश चंद मित्तल ने बताया कि फिलहाल दोनों में ही किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
घर से बाहर न निकलने की सलाह
चिकित्सक ने दोनों को अपने घर में ही अकेले रहने व घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों की ही रोजाना जांच की जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में राज्य सरकार व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के बाद जिला कलेक्टर के आदेश के चलते उपखंड मजिस्ट्रेट अनीता खटीक ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले समारोह ,धार्मिक अनुष्ठान या अन्य किसी प्रकार की बैठकों में अत्यधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने के कारण उक्त वायरस का संक्रमण लोग जीवन एवं लोक स्वास्थ्य में फैलने की आशंका के मद्देनजर रखते हुए जिले में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 लगाई है। ऐसी स्थिति में उपखंड क्षेत्र देवली में होने वाले मेले, उर्स मुबारक कार्यक्रम,जुलूस ,रक्तदान शिविर, धार्मिक कार्यक्रम इत्यादि आयोजन 31 मार्च तक स्थगित रहेंगे।
झिलाय में विदेश से आए व्यक्ति की प्रशासन को 4 दिन तक भनक नहीं
झिलाय में एक ओर पूरी दुनिया बिना लापरवाही के कोरोना वायरस से लडऩे का हर संभव प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति पिछले चार दिनों से सऊदी अरब से भारत स्थित अपने गांव झिलाय आने के बाद आराम से रह रहा है और प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। जबकि विभाग प्रतिदिन घर-घर जाकर सर्वे करने की बात कह रहा है। चार दिन बाद गुरुवार की देर रात मामले की जानकारी लगते ही चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया और रातोंरात टीम गठित कर शुक्रवार को पूरे परिवार की जांच करवाई गई।