जोधपुर. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही शहर में कर्फ्यू का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार देर रात जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सदर बाजार, काेतवाली व उदयमंदिर थाना इलाकाें में भी कर्फ्यू लगा दिया गया। इससे पहले 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू है। इस तरह अब 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है और अब भीतरी शहर का अधिकांश हिस्सा पाबंदियों में है। आज सुबह शहर में मिले 9 नए कोरोना संक्रमित भी कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र से ही है।
शहर के भीतरी क्षेत्र में सोमवार को हाथी राम का ओढा क्षेत्र में एक नया मरीज सामने आया था। आज इसके दो परिजन भी पॉजिटिव पाए गए। इसी तरह नागौरी गेट व उदयमंदिर क्षेत्र से अब तक कुल 13 कोरोना मरीज मिल चुके है। घनी आबादी वाले पुराने शहर में सभी मकान एक-दूसरे से सटे हुए है और गलियां भी बहुत ही तंग है। ऐसे में वहां कोरोना फैलेने की आशंका सबसे अधिक रहती है। इसे ध्यान में रख देर रात सदर बाजार, काेतवाली व उदयमंदिर थाना इलाकाें कर्फ्यू लागू कर दिया गया। इन क्षेत्रों में अब पुलिस सख्ती के साथ लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाएगी। जबकि इससे पहले प्रताप नगर, देव नगर, कुड़ी भगतासनी व नागौरी गेट थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था। पुलिस का कहना है कि कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को परेशानी न ह इसके लिए आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति घर-घर करने की व्यवस्था की जा रही है।